Cyber Crime Prevention: इस राज्य में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए उठाये गए बड़े कदम, उद्योगपति ने जताआ सीएम का आभार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में उदयपुर शहर के उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकेश माधवानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठानें के लिये जारी की गई वित्तिय स्वीकृति को लेकर आभार जताया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

साइबर अपराध की रोकथाम के लिए उठाये गए बड़े कदम (फाइल फोटो)
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए उठाये गए बड़े कदम (फाइल फोटो)


उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर शहर के उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकेश माधवानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठानें के लिये जारी की गई वित्तिय स्वीकृति को लेकर आभार जताया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

माधवानी ने बताया कि उन्होंने गहलोत को प्रदेश में साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर विगत 25 जनवरी को एक पत्र भेजा गया था। राज्य सरकार उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने एवं साइबर अपराध की रोकथाम और आमजन को जागरुक करने के लिए सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी इंसरर्जेंसी की स्थापना के लिए 18.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें | Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ेंगे अशोक गहलोत, सीएम पद छोड़ने के भी दिये संकेत

माधवानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि सरकार का यह कदम प्रदेश में साइबर हमलों को रोकने के लिए कारगर सिद्ध होगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार