UP News: निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट, कैबिनेट मंत्री पर लगा गंभीर आरोप
निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में रविवार की सुबह निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद का शव घर में फंदे से लटकता मिला था। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें निषाद पार्टी के कैबिनेट मंत्री पर बड़ा आरोप लगा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले कई वर्षों से निषाद पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुका है और अपने ही पार्टी के ही बड़े नेताओं पर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उसे परेशान करने का लिखित आरोप अपने फेसबुक पर पोस्ट पर डाला है। लोग इस मामले में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
मृतक संतकबीर नगर जनपद के मेहदावल विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी भी कर रहा था।
मृतक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया। बहुत कुछ सोचने समझने के बाद मैंने यह फैसला लिया है कि यह दुनिया मेरे किसी काम की नहीं है।
यह भी पढ़ें |
निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव का शव घर में फंदे से लटकता मिला, क्या है आत्महत्या का एंगल?
मैंने अपनी क्षमता से ज्यादा लोगों की मदद की है। जिससे मेरे राजनैतिक और सामाजिक दुश्मन बने। फिर भी मैं समाज के शोषित, वंचित व निर्बलों की लड़ाई लड़ता रहा। इस बीच मुझे कई फर्जी मुकदमें भी झेलने पड़े और जेल भी जाना पड़ा। जिस कारण मेरी लोकप्रियता बढ़ती गई और मेरे पार्टी के बड़े जनप्रतिनिधि और उनके दो जनप्रतिनिधि बेटों में बेचैनी बढ़ने लगी। उन लोगों ने षड्यंत्र रच कर मुझे कमजोर करने, मेरे युवा साथियों को भड़काने, प्रलोभन देने और फर्जी मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया। मृतक ने एक अन्य पार्टी के बड़े जनप्रतिनिधि पर भी षड्यंत्र में शामिल होकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। अंत में मृतक ने "मुझे माफ करना मां, अंजली, भैया, दीदी" लिखा है।
मृतक ने गांव में ही किया था प्रेम विवाह
मृतक ने दो साल पहले गांव में ही अपने सजातीय लड़की से प्रेम विवाह किया था। उससे उसकी नौ माह की कृष्णविका नाम की एक बेटी भी है। मृतक दो भाई व तीन बहनें हैं सभी की शादी हो चुकी है। पत्नी अंजली सहित परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।
बड़े भाई ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें |
Cyber Crime: महराजगंज में साइबर अपराधियों का तांडव, कर डाला ये बड़ा कांड
मृतक के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने भी पोस्ट में आरोपित बड़े जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात भी बोला है और तब तक शव को उठाने से इंकार कर रहे हैं।
बोले एसपी
इस संबंध में जनपद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बाकी जो आरोप लगाए गये है वह जांच का विषय है।