जीएसटी को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार प्रत्येक राज्य में करेगी ये काम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में विवाद समाधान प्रक्रिया को कारगर बनाने और इसमें तेजी लाने के लिए प्रत्येक राज्य में चार सदस्यीय अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित करने का प्रस्ताव है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में विवाद समाधान प्रक्रिया को कारगर बनाने और इसमें तेजी लाने के लिए प्रत्येक राज्य में चार सदस्यीय अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित करने का प्रस्ताव है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक राज्य अपीलीय न्यायाधिकरण में दो तकनीकी सदस्य (केंद्र और राज्यों से एक-एक अधिकारी) और दो न्यायिक सदस्य होंगे।
यह भी पढ़ें |
कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर, रद्द पंजीकरण की हो सकती है बहाली, जानिये सरकार की ये बड़ी घोषणा
दो सदस्यों वाली एक खंडपीठ - एक तकनीकी और एक न्यायिक - अपीलों पर फैसला करेगी।
अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक राज्य अपीलीय न्यायाधिकरण में दो खंडपीठ होंगी और इस तरह ये अधिक अपीलों से निपटने में सक्षम होंगी।
यह भी पढ़ें |
कारोबारियों को बड़ी राहत.. अब साल में एक बार भरना होगा जीएसटी
उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रीय अपीलीय न्यायाधिकरण भी होगा, जिसे दिल्ली में स्थापित किया जाएगा। इसमें एक न्यायिक सदस्य और एक तकनीकी सदस्य शामिल होंगे।
अधिकारी के अनुसार, ''अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन के संबंध में राज्यों की टिप्पणियां आई हैं। केंद्र और राज्य के कर अधिकारियों के बीच आगे चर्चा होगी और उसके बाद जीएसटी कानून में संशोधन को संसद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।''