Bihar: सीबीएसई ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर की बड़ी कार्रवाई , जानिए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

सीबीएसई ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीएसई ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है
सीबीएसई ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है


पटना: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पटना जोन के 36 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को आगाह किया है कि इन स्कूलों में छात्र प्रवेश न लें।

जानकारी के अनुसार इन स्कूलों से 2024 के लिए 7 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। बोर्ड ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए इस बार अंतिम मौका दिया है। यानि कि बोर्ड ने आखिरी बार इन स्कूलों को परीक्षा देने का मौका दिया है। जानकारी के अनुसार पटना जोन के अंतर्गत बिहार के कुल 26 और झारखंड के 10 स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है।

यह भी पढ़ें | Bihar: बिहार में स्कूल खुलने की तैयारियां शुरू, जानें कब से खुलेंगे स्कूल और किन शर्तों को किया जाएगा लागू?

सीबीएसई के अनुसार यह स्कूल वर्षों से चल रहे थे। ये सभी स्कूल छात्रों से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। सुविधा और व्यवस्था के नाम पर स्कूलों की ओर से सिर्फ पैसे लिए जा रहे थे। इन स्कूलों को मान्यता तो दी गई थी लेकिन ये मानक पर खरे नहीं उतर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन स्कूलों पर बार-बार गलत तरीके से स्कूल चलाये जाने के आरोप लग रहे थे। बोर्ड की ओर से इन स्कूलों की जांच चल रही थी। इसके बाद सीबीएससी ने कार्रवाई की। मान्यता रद्द हुए स्कूलों की सूची उनकी मान्यता के अनुसार वेबसाइट पर डाल दी गई है।

यह भी पढ़ें | बिहार सरकार ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी तेज, जानिये सरकार का ये बड़ा आदेश










संबंधित समाचार