Bihar News: कांग्रेस MP पर लाठी-डंडों से हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानिये पूरा मामला
बिहार के कैमूर से बड़ी खबर है, जहां सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार: बिहार के कैमूर जिले में सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर ग्रामीणों ने जोरदार हमला कर दिया। घटना गुरुवार को जिले के कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव की है। जहां ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही सांसद पर हमला बोल दिया। हमले में उनके सिर में चोट आई है। सांसद मनोज राम का सिर फोड़ दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद वहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर पटना रेफर कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सांसद मनोज राम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थन में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान सांसद की गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने सांसद पर हमला बोल दिया। हमले में सांसद का सिर फूट गया। मारपीट में घायल सांसद को कुदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: तेजस्वी यादव का दावा, '2025 में बिहार में होगा बदलाव'
सांसद के सिर में लगे दो टांके
मारपीट में सांसद के सिर में गहरी चोट आई है। सिर फूट जाने के कारण डॉक्टर ने दो टांके लगाए हैं। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां से पटना ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
Bihar: पटना में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत; जांच शुरू
घटना के वक्त मोहनिया पुलिस भी मौजूद थी। मारपीट में छह से सात लोग घायल हैं।