Bihar Crime: बिहार में सरकारी टीचर बनना हुआ गुनाह, शख्स को दी गई ये खतरनाक सजा

डीएन ब्यूरो

बिहार के जमुई से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। यहां सरकारी टीचर की जबरदस्ती शादी करा दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

दबंगों के रडार पर सरकारी टीचर
दबंगों के रडार पर सरकारी टीचर


पटनाः बिहार के जमुई से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। यहां सरकारी टीचर की जबरदस्ती शादी करा दी गई। युवक द्वारा विरोध करने पर उसे मारा-पीटा भी गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड का है। पीड़ित मुकेश कुमार बर्मा को जबरन मंदिर ले जाया गया और फिर लड़की से शादी करा दी गई। लड़की के परिवार का साथ ग्रामीणों ने दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | बिहार: जमुई में सनकी पति ने पत्नी और मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला

लड़की का दावा- 2015 से  चल रहा अफेयर

मुकेश कुमार बर्मा मध्य विद्यालय बनझूलिया में सहायक शिक्षक हैं। वह बीपीएससी की परीक्षा पास कर टीचर बने थे। वीडियो में मुकेश लड़की के परिजनों से कह रहे हैं, ''मारना है मार दीजिए लेकिन शादी मत कराइए।"  वहीं लड़की का कहना है उसका और मुकेश बर्मा का 2015 से अफेयर चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | Bihar Lok Sabha Election Voting: औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा, बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी, 38 उम्मीदवार पहले फेज में आजमा रहे किस्मत

पहले भी सामने आई थी पकड़ौआ शादी

बीते दिनों बीपीएससी टीचर की भी पकड़ौआ शादी करा दी गई थी। उन्हें किडनैप कर पीटा गया था, फिर लड़की से जबरदस्ती शादी करा दी गई थी। हालांकि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए लड़की से दूरी बना ली थी। 










संबंधित समाचार