Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूरे परिवार पर बरपाया कहर
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हत्या,बलात्कार और मारपीट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। इस बीच ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है। यहां पांच लोगों को बेरहमी से पीटा गया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों की हालत गंभीर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढी गांव में घर में घुसकर पांच लोगों को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा गया। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: मोतिहारी में सब्जी कारोबारी की बेरहमी से हत्या, जानिये पूरी वारदात
यह भी पढ़ें- वैशाली में डबल मर्डर से सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने मचाया तांडव
पीड़ित अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले हमारे घर में चोरी हुई थी। घटना की शिकायत पुलिस में करने पर आरोपियों ने मेरे भाई को पकड़कर बहुत पीटा। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो आरोपियों ने पूरे परिवार से घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा।
यह भी पढ़ें |
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात
यह भी पढ़ें- बगहा में डबल मर्डर से हड़कंप, महिला और बेटी की हत्या से दहशत
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। वहीं, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के डॉक्टर साहिल राज ने बताया कि बेहतर उपचार के लिए घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।