Bihar Election Result 2020: बिहार में अब किसकी बनेगी सरकार, थोड़ी देर में होगा फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज होने वाली मतगणना का सबको बेसब्री से इंतजार है। बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद आज तय होगा कि अब कि बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी। काउंटिंग से जुड़े सभी ताजा अपडेट के लिए आप डाइनामाइट न्यूज के साथ जुड़े रहिये।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए आज होने वाली मतगणना का सबको बेसब्री से इंतजार है। बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद आज तय होगा कि अब कि बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें |
बिहार चुनाव परिणाम LIVE: नीतीश+ 124; तेजस्वी+ 111
वोटों की गिनती के लिए 38 जिलों के 55 काउंटिंग सेंटरों पर 414 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। मतगणना में बिहार में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। चुनाव आयोग ने राज्य में 55 मतगणना केंद्र बनाए हैं, जहां वोटों की गिनती होगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar Election Results 2020: वोटों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव घर के बाहर समर्थकों की भीड़, इस अनोखे अंदाज में आये नजर
बता दें कि इस बार बिहार में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण का मतदान 28 अक्तूबर को 71 सीटों के लिए, दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान हुआ।