Bihar First Phase Polling: तस्वीरों में देखिये कोरोना काल में कैसे हो रही है वोटिंग

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 16 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें बिहार में कोरोना काल को देखते हुए कैसे वोटिंग हो रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव

कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान शुरू होने से पहले बूथों को सेनेटाइज किया गया।

मतदान के लिए लाइन में खड़े वोर्टस

जो भी वोटर्स मतदान करने आ रहे हैं उनके लिए मास्क पहना अनिवार्य़ है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

मतदान केंद्रों पर वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग

वोट डालने से पहले मतदान केंद्रों पर वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

वोटर्स के हाथों को किय़ा जा रहा सैनिटाइज

वहीं मतदान के लिए आ रहे लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।

मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

मतदान के लिए लाइन में खड़ें मतदाता

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बिहार मे हो रहे विधानसभा चुनाव में वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। यह मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी। पहले यह वोटिंग शाम पांच बजे तक ही होती थी।








संबंधित समाचार