Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार ने दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार ने इस्तीफा दिया।

बिहार विधानसभा में बोलते हुए स्पीकर विजय कुमार
बिहार विधानसभा में बोलते हुए स्पीकर विजय कुमार


पटना: बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। बिहार की नीतीश-तेजस्वी की बहुमत वाली सरकार का बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था। 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और इसके बाद अपना पक्ष रखने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया।

विजय कुमार कहा कि पहले मैंने इस्तीफा देने से इसलिए इंकार किया क्योंकि अगर मैं इस्तीफा दे देता तो जवाब नहीं दे पाता। पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है और उचित नियमों के अनुसार नहीं है। अपनी बात रखने के बाद विजय कुमार ने विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: स्पीकर विजय कुमार के इस्तीफे के बाद कुछ समय के लिए टली विधानसभा की कार्यवाही

यह भी पढ़ें | मां के हाथों से खाना खाकर भावुक हुए तेज प्रताप, फोटो शेयर मां के लिखी ये लाइन

बता दें कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने फ्लोर टेस्ट के पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। बावजूद इसके विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था।










संबंधित समाचार