Bihar: सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत


सीवान: बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | Bihar: बिहार में फिर जहरीली शराब का तांडव, सीवान में तीन की गई जान, तीन की हालत गंभीर, हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुरियारी टोला गांव निवासी त्रिभुवन राजभर की पत्नी सुनिति देवी (35) और उसके भाई गोविंद राजभर की पत्नी नीतू देवी (30) खेत में काम कर रही थी। इस दौरान सुनिति देवी के दो बच्चे दिलबहार (06) और खुशी कुमारी (05) खेलते हुये रेलवे ट्रैक पर आ गये।

यह भी पढ़ें | Bihar: सीवान में जहरीली शराब पीने से करीब 26 लोगों की मौत

 बरौनी से अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्प्रेस ट्रैक पर आ गयी। बच्चों को बचाने लिये सुनिति देवी और नीतू देवी रेलवे ट्रैक पर गयी। आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से सभी चार लोगों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।










संबंधित समाचार