Bihar: बिहार सरकार ने दिया आदेश, अब जींस-पैंट पहनकर नहीं आएगा कोई ऑफिस
बिहार में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को Jeans पहनने की इजाजत नहीं है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए एक आदेश में Jeans पहनने से मना किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर..
पटना: सचिवालय में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी अब से ऑफिस जींस और टी-शर्ट पहन कर नहीं जाएंगे। राज्य सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी किए गए आदेश में ये कहा गया है कि पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस पहनकर ऑफिस नहीं आएंगे। उन्हें हर हाल में औपचारिक परिधान में ही ऑफिस आना होगा।
यह भी पढ़ें |
मां के हाथों से खाना खाकर भावुक हुए तेज प्रताप, फोटो शेयर मां के लिखी ये लाइन
Bihar Government has banned wearing jeans and t-shirts in the secretariat for all employees. Employees have been ordered to wear sober, simple, comfortable clothes in office.
— ANI (@ANI) August 30, 2019
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित एक आदेश जारी किया है। जिसमें यह कहा गया है कि सरकारी कार्यालय में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को जीन्स और टी-शर्ट पहनने की इजाजत नहीं हैं। ऐसा पहनावा कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है। सभी लोग मौसम, अपने पद और अवसर को देखते हुए सही तरीके के कपड़े पहन कर आएंगे। इससे ऑफिस की गरीमा भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें |
अब अत्याधुनिक हथियारों से अपराधियों का मुकाबला करेगी बिहार पुलिस, गृह विभाग ने दी मंजूरी