एनटीपीसी के इस काम से बिहार को बड़ा फायदा, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने पटना जिले के बाढ़ स्थित बिजलीघर की 660 मेगावॉट क्षमता की चौथी इकाई को रविवार सुबह ग्रिड से जोड़ दिया।
पटना: सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने पटना जिले के बाढ़ स्थित बिजलीघर की 660 मेगावॉट क्षमता की चौथी इकाई को रविवार सुबह ग्रिड से जोड़ दिया।
एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन के अनुसार उक्त इकाई को सुबह 9.30 बजे सफलतापूर्वक चालू किया गया। इससे बिहार को 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: बिहार में अगले दो दिनों में इन राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी
चंदन ने कहा, ‘‘बिहार में अत्याधुनिक बाढ़ बिजली परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 3,300 मेगावॉट है जिसमें प्रत्येक 660 मेगावाट की पांच इकाइयां हैं। आज इस इकाई के ग्रिड से जुडने के साथ हम 2023-24 में अंतिम इकाई के चालू होने की उम्मीद कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तीन इकाइयां जो पूर्व में चालू हो गई थीं पहले से ही सफलतापूर्वक उत्पादन कर रही हैं और इनसे राज्य को 1600 मेगावॉट से अधिक बिजली मिल रही है।’’
यह भी पढ़ें |
देश में बच्चों की तस्करी को लेकर सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट, यूपी समेत इन राज्यों की हालात चिंताजनक
बाढ़ बिजलीघर की पांच इकाइयों का निर्माण लगभग 3200 एकड़ भूमि पर 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है।