Bihar Lok Sabha Elections: जानिये बिहार में लोकसभा चुनाव के लिये कब-कब होगी वोटिंग, देखिये जिलावार सूची

डीएन ब्यूरो

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार में कब-कब डाले जाएंगे वोट
बिहार में कब-कब डाले जाएंगे वोट


पटना: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पहले फेज ( 19 अप्रैल ) में 4 सीटों पर चुनाव वोट डाले जाएंगे। दूसरा फेज ( 26 अप्रैल ) 5 सीट, तीसरा चरण ( 7 मई ) 5 सीट, चौथा चरण ( 13 मई ) 5 सीट, पांचवां सीट ( 20 मई ) 5 सीट, छठा चरण ( 25 मई ) 8 सीट और सातवे चरण ( 1 जून ) को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election Bihar: बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों पर वोटिंग आज, बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार

आयोग काफी पहले से ही चुनाव की तैयारी कर रहा था। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की थी। इस बाबत उन्हें तैयारी करने के लिए बहुत पहले ही कह दिया था। इतना ही नहीं, आयोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की भी जांची की थी।

यह भी पढ़ें | Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग










संबंधित समाचार