Bihar: फिरौती के लिए गंगटोक से अपहृत छात्र को मधेपुरा पुलिस ने सकुशल किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बिहार के मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सिक्किम के गंगटोक सदर थाना क्षेत्र से 20 अगस्त को अपहृत 15 वर्षीय एक छात्र को बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अपहृत छात्र को मधेपुरा पुलिस ने सकुशल किया बरामदअपहरणकर्ता गिरफ्तार
अपहृत छात्र को मधेपुरा पुलिस ने सकुशल किया बरामदअपहरणकर्ता गिरफ्तार


मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सिक्किम के गंगटोक सदर थाना क्षेत्र से 20 अगस्त को अपहृत 15 वर्षीय एक छात्र को बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नाबालिग छात्र की मधेपुरा पुलिस द्वारा सकुशल बरामदगी की गई है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि पिछले 20 अगस्त को सिक्किम राज्य के गंगटोक सदर थाना अंतर्गत एक स्कूल के पास से उक्त छात्र को अपहृत कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि विगत दिनों सिक्किम पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालक के संबंध में सूचित किया गया कि उसे अपहृत कर बिहार के भागलपुर एवं मधेपुरा जिला के दियारा क्षेत्र में कहीं छिपा कर रखा गया है।

यह भी पढ़ें | बिहार में अवैध शराब की तस्करी जोरों पर, वैशाली में 545 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान गांव में छापेमारी कर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।

उन्होंने कहा कि बरामद छात्र एवं गिरफ्तार अपहरणकर्ता के विषय में सिक्किम पुलिस को सूचना दे दी गई है।










संबंधित समाचार