Bihar: पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 22 लोग डूबे, 6 शव बरामद

डीएन ब्यूरो

बिहार के मोतिहारी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक नाव के पलटने से 22 लोग डूब गए हैं और 6 लोगों का शव मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मोतिहारीः सिकरहना नदी में चिरैया प्रखंड क्षेत्र के शिकारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढ़िया हराज गांव के समीप रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे एक नाव पलट गई, जिससे उसपर सवार सभी लोग डूब गए। 

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: बिहार में खौफनाक वारदात, मोतिहारी में पति ने पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या

इस हादसे में करीब 22 लोग डूबे हैं और छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं। शिकारगंज थाना अध्यक्ष के अनुसार अब तक एक बच्ची का शव नदी से निकाला गया है। जिसकी पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें | Bihar: बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा, हवा में उड़े शव के चीथड़े

जानकारी के अनुसार मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद है. रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है। वहीं स्थानीय गोताखोर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि नाव चला रहा व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा। मौके पर व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।










संबंधित समाचार