Bihar: पटना में स्थाई नौकरी और मानदेय बढ़ाने की मांग पर भांजी लाठियां, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल
बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर बवाल देखने को मिला। यहां स्थाई नौकरी और वेतनमान बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर बवाल देखने को मिला। यहां स्थाई नौकरी और वेतनमान बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पुलिस लाठीचार्ज में कुछ प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबरें हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नियुक्ति के बाद मानदेय नहीं मिलने के मामले को लेकर ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र जब प्रदर्शन करते हुए भाजपा दफ्तर की ओर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस से आंदोलनकारियों की झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और पुलिस मित्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
यह भी पढ़ें |
RRB NTPC Student Protest: सुबह होते ही पटना में सड़क पर उतरे गुस्साए छात्र, उग्र प्रदर्शन कर किया रोड जाम
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के नए चुने गए भाजपा के नंद किशोर यादव, जानिए उनके बारे में
यह भी पढ़ें |
पटना: फागू चौहान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में ली शपथ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस मित्रों का कहना है कि ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बनाए जाने के बाद उनको मानदेय नहीं मिला हैं। न ही उनकी बहाली को स्थायी किया जा रहा है।