Bihar Politics: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर JDU ने दी ये प्रतिक्रिया
आरजेडी चीफ लालू यादव हमेशा से ही अपने चुटीले अंदाज के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का एक बयान हाल में चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल उन्होंने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर वो साथ आना चाहें तो उन्हें साथ ले लेंगे। उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में खलबली मच गई है। आरजेडी सुप्रीमो के इस ऑफर पर अब जेडीयू का जवाब आया है।
इस पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वो ही जानें।
यह भी पढ़ें |
Bihar Mega Job Camp: बिहार में फरवरी में लगेगा मेगा जॉब कैंप, हजारों पदों पर होगी भर्तियां, ये नामी कंपनियां होंगी शामिल
ललन सिंह ने कहा कि लालू जी क्या बोलते हैं, नहीं बोलते हैं। वह लालू जी जानें। हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे।"
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर किसी तरह की अटकलें लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें |
UPSC Recruitment: CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। जब लालू यादव का बयान आया तो इस पर भी तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी।
इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार को गांधीवादी बताया है। उन्होंने कहा कि जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।