बिहार: हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव नहर में फेंकने के आरोप में तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के फकुली चौकी इलाके में स्थित ढोढी नहर पुल के पास हादसे में मारे गए एक व्यक्ति का शव कथित तौर पर नहर में बहाने की तस्वीर सामने आने के बाद तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव नहर में फेंकने के आरोप में तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित
हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव नहर में फेंकने के आरोप में तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित


मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के फकुली चौकी इलाके में स्थित ढोढी नहर पुल के पास हादसे में मारे गए एक व्यक्ति का शव कथित तौर पर नहर में बहाने की तस्वीर सामने आने के बाद तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया था।

यह भी पढ़ें | बिहार पुलिस की 'इंग्लिश विंग्लिश', कोर्ट ऑर्डर को गलती से पढ़ा अरेस्ट वारंट.. लगा दी हथकड़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वीडियो की सत्यता की जांच की गई और मामला सही पाया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी अपना कर्तव्य उचित तरीके से निर्वहन करने में असफल रहे। घटना में संलिप्त चालक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड के दो जवानों की संविदा समाप्त कर दी गई है।’’

बयान के मुताबिक, नहर से बरामद मानव अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें | Jobs in Bihar: बिहार पुलिस में 29 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए बहाली जल्द शुरू

एक राहगीर द्वारा रिकॉर्ड वीडियो में खुलासा हुआ कि खून से लथपथ व्यक्ति को दो पुलिस अधिकारी घसीट रहे हैं, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहा है। वीडियो में वे लाठी से शव (संभवत: पीड़ित के) को नहर में ढकेलते नजर आ रहे हैं।

 










संबंधित समाचार