बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने ट्रेनों को लेकर किया ये बदलाव, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यदि आप ट्रेन के जरिये बिहार से दिल्ली जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कई ट्रेनों के रूट बदले (फाइल फोटो)
कई ट्रेनों के रूट बदले (फाइल फोटो)


भागलपुर: यदि आप ट्रेन के जरिये बिहार से दिल्ली जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने 19 दिसंबर से 8 जनवरी तक भागलपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 

जानकारी के मुताबिक छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण,आधुनिकीकरण कार्य, प्री-नान-इंटरलाकिंग व नान-इंटरलाकिंग कार्यों के कारण इस रूट पर ट्रेन ट्रैफिक को ब्लॉक कर रेलमार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के पास से 45 लाख रुपये से अधिक की अवैध नकदी बरामद

रेलवे ने जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है, उनमें ब्रह्मपुत्र मेल और अमरनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है।

अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी।

यह भी पढ़ें | Bihar Train Accident: बिहार रेल हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले गये, देखिये पूरी सूची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी।

वहीं ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है। ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट रहेगी। इसके अलावा,  ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 दिसंबर को कामाख्या-गोलपारा टाउन-बोंगईगांव के रास्ते डायवर्ट रहेगी।










संबंधित समाचार