बिहार का सीरियल किलर दिल्ली से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने यहां उत्तरी दिल्ली से बिहार के 27 वर्षीय एक खूं‍खार अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार का सीरियल किलर दिल्ली से गिरफ्तार
बिहार का सीरियल किलर दिल्ली से गिरफ्तार


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यहां उत्तरी दिल्ली से बिहार के 27 वर्षीय एक खूं‍खार अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। 

अधिकारी ने बताया कि आरोपी चंदन राम पर बिहार में हत्या, फिरौती और जमीन कब्जाने के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने चंदन को रोका तो उसने और उसके सहयोगी सुंदर ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाई लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | बिहार में जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से यूं किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: एनआईए ने बिहार में की छापेमारी, मिली बड़ी कामयाबी

अधिकारी ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए सूचना देने पर बिहार की मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को राहत; राबड़ी देवी, मीसा और हेमा को अंतरिम जमानत 

यह भी पढ़ें | आयकर रिफंड धोखाधड़ी में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सुंदर बिहार में कम से कम तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे लेकिन बिहार में फिरौती के फोन करने के लिए अक्सर नोएडा जाते रहते थे।










संबंधित समाचार