बिजनौर: गुलदार ने बनाया बुजुर्ग महिला को शिकार, गुस्साए ग्रामीणाें ने रोकी ट्रेन

डीएन ब्यूरो

बिजनौर में गुलदार के हमले की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। महिला चारा लेने के लिए निकली थी उसी समय गुलदार ने हमला कर दिया। बचाने के लिए स्वजन ने प्रयास किए लेकिन महिला बच नहीं सकी। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गुस्साए ग्रामीणाें ने रोकी ट्रेन
गुस्साए ग्रामीणाें ने रोकी ट्रेन


बिजनौर: दिन निकलते ही गुलदार ने वृद्धा को शिकार बना लिया। शनिवार को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव पिलाना के जंगल में अपने दो पुत्रों के साथ चारा लेने गई बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने मौके पर ही वृद्धा को मार डाला।

विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए गजरौर-पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोक दिया। अधिकारियों के समझाने पर 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर भाकियू और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बिजनौर में खेतों की रखवाली कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत और तनाव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार सुबह 70 वर्षीय संतोष देवी पत्नी स्वर्गीय करण सिंह त्यागी अपने दो बेटों सुबोध और आमोद के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। सुबह आठ बजे गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि दोनों पुत्र अपनी मां को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गए, लेकिन वह अपनी मां को नहीं बचा सके। इस बीच वहां से गुलदार भाग गया।

ट्रेन को रोककर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें | Accident in UP: बिजनौर की नदी में गिरी यात्रियों से भरी जीप, एक बच्चे समेत 3 की मौत

घटना से आक्रोशित होकर सैकड़ों ग्रामीण और महिलाओं ने पिलाना के रेलवे फाटक पर नजीबाबाद से आ रही नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर 0434 ट्रेन को प्रातः दस बजे रोक दिया है। ग्रामीण ट्रैक से हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस के समझाने पर ट्रेन को 30 मिनट के बाद रवाना कर दिया गया। हालांकि, रोड पर अभी जाम लगा रखा है। एसडीएम और सीओ मौके पर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष ऋषभ त्यागी के नेतृत्व में चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर जाम लगा रखा है। ग्रामीणों का कहना है जब तक मौके पर जिलाधिकारी नहीं पहुंचेंगे, तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के लिए तैयार नहीं हैं।  










संबंधित समाचार