Bijnor: क्रिकेट खेलते वक्त युवक को आया हार्ट अटैक, मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है। क्रिकेट खेलते समय एक अस्पताल कर्मी को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दर्दनाक वाकये की खबर सामने आयी है। डीजे की धुन पर नाचते-गाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबरें काफी सुनी जाती हैं। लेकिन बिजनौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। क्रिकेट खेलते समय एक युवक को हार्ट अटैक आ गया, वह अचानक जमीन पर गिर गया, युवक के साथी उसे तत्काल अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें: पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, शव घर पहुंचते ही पत्नी ने उठाया ऐसा कदम की मच गया कोहराम
यह भी पढ़ें |
Road Accident In UP: बिजनौर में रोडवेज बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक युवक का नाम गौरव शर्मा है। वह बिजनौर के मोहल्ला सोत्यान के रहने वाला था और एक निजी अस्पताल में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को गौरव अपने साथियों संग अस्पताल के बगल स्थित एक कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था। खेलने के दौरान जैसे ही बॉल उठाने के लिए दौड़ा, अचानक जमीन पर गिर पड़ा। युवक को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई युवक की इस मौत से क्रिकेट खेल रहे दूसरे खिलाड़ी भी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Police Recruitment Exam: खाकी पहनने का सपना हुआ चूर-चूर, परीक्षा देने आ रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा
यह भी पढ़ें: खेलते-कूदते हो रही मौतों की वजह जानेंगे डॉक्टर, गुजरात में गरबा के दौरान हॉर्ट अटैक से छह लोगों की मौत
इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।