Bikaner Express Derailed: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, पश्चिम बंगाल में हादसे का शिकार हुई ट्रेन, 3 यात्रियों की मौत, कई जख्मी
बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई है। यह हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में हुआ, जहां बीकानेर एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) के 12 कोच पटरी से उतर गये। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई और कई सवारियों के घायल होने की खबर है। ट्रेन में कुछ यात्रियों के फंसे होने की भी खबर है, जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें |
Sikkim Flood: तीस्ता नदी की बाढ़ में बहकर आये मोर्टार के गोले में भीषण विस्फोट, जलपाईगुड़ी में 2 लोगों की मौत, 4 घायल
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे हुआ। यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर राहत कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें |
बंगाल में बड़ा हादसा, ईंट भट्टे की चिमनी मजदूरों पर गिरी, तीन लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। एनडीआरएफ, पुलिस समेत स्थानीय बचाव दल मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।