Bindeshwar Pathak Passed Away: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को लेकर एक दुखद खबर आई है, बिंदेश्वर पाठक अब हमारे बीच नहीं रहे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को लेकर एक दुखद खबर आई है, बिंदेश्वर पाठक अब हमारे बीच नहीं रहे। स्वतंत्रता दिवस के दिन नई दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिंदेश्वर पाठक दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे।
Watch Video: हजारों लोगों के जीवन में उजाला लाने वाले महान समाज सुधारक, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और दुनिया भर में अपने काम से ख्याति अर्जित करने वाले व्यक्तित्व डा. बिंदेश्वर पाठक अब हमारे बीच में नहीं हैं। उनका एक 6 साल पुराना इंटरव्यू देखकर आप जान जायेंगे कि कैसी निराली उनकी…
यह भी पढ़ें | तमिलनाडु: शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ एस एस बद्रीनाथ का निधन
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 15, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके तुरंत बाद वह अचानक गिर गए। जिसके बाद तुरंत उन्हें एम्स ले जाया गया।
अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि बिंदेश्वर पाठक को दोपहर 1.42 बजे मृत घोषित कर दिया गया था।
मालूम हो कि बिंदेश्वर पाठक साल 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की थी। बिंदेश्वर पाठक की पहचान बड़े भारतीय समाज सुधारकों में से एक है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम बिंदेश्वर पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः फरेंदा में याद किये गये विशनु मोहन श्रीवास्तव, जानिये उनके योगदान को
वीडियो में देखिये कैसी शख्सियत थे डॉ. बिंदेश्वर पाठक: