योग गुरु रामदेव के संघर्षमय जीवन पर बना सीरियल ‘स्वामी रामदेव : एक संघर्ष’ 12 फरवरी से टीवी पर
कहा जाता है किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे एक बड़ा संघर्ष छिपा होता है। कुछ ऐसा ही है योग गुरु स्वामी रामदेव के जीवन में। कठिन तपस्या और कड़े संघर्ष के दम पर सफलता के नये मुकाम गढ़ने वाले स्वामी रामदेव के जीवन पर बनी बायोपिक जल्द ही टीवी पर आने जा रही है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: योग गुरु स्वामी रामदेव एक बार फिर जबरदस्त चर्चा में हैं। इस बार मामला न तो योग से जुड़ा है न ही बाबा के बिजनेस से। मामला कुछ अलहदा है। जिसका खुलासा खुद योग गुरु ने राजधानी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में किया।
यूं तो अमूमन काफी लोगों ने टीवी इंटरव्यू औऱ अखबारों में पढ़ा है कि बाबा अनपढ़ मां-बाप के घर में पैदा हुए और काफी संघर्ष किया लेकिन वो संघर्ष का दौर कैसा था यह पहली बार लोग जीवंत टीवी पर्दे पर देखेंगे।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले रामदेव- देश में मोदी मैजिक अभी भी जारी है
Join me at Constitution club at 10:55 AM sharp today along with @realkaranbajaj of soon to be launched @DiscoveryJEET channel. We will talk about their #HaiMumkin theme & my biopic series #SwamiRamdevEkSargarsh pic.twitter.com/XJMQfPrAty
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) February 7, 2018
12 फरवरी से रोजाना रात 8.30 बजे डिस्कवरी जीत चैनल पर बाबा की जीवनी ‘स्वामी रामदेव : एक संघर्ष’ नाम के सीरियल में दिखायी जायेगी। प्रेस वार्ता में बाबा ने सवालों के जवाब बखूबी दिये।
यह भी पढ़ें |
योग गुरु स्वामी रामदेव के जन्मदिन को लेकर प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने साफ की तस्वीर
कुल 85 एपिसोड के इस धारावाहिक का ट्रेलर यू-ट्यूब और फेसबुक पर पहले ही हिट हो चुका है। इसे अब तक 2.5 करोड़ से अधिक लोग विभिन्न प्लेटफार्म पर देख चुके हैं।