जन्मदिन विशेष: देखिये डा.अभिषेक मनु सिंघवी का 7 साल पहले का बेबाक इंटरव्यू
देश के नामचीन वकील और वरिष्ठ सांसद डा. अभिषेक मनु सिंघवी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ कुछ पुरानी यादों को ताजा कर रहा है। इस बेहद ख़ास मौके पर देखते हैं हमारे एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ ‘एक मुलाक़ात’ में डा. सिंघवी का 7 साल पहले का एक बेबाक इंटरव्यू
नई दिल्ली: 24 फरवरी 1959 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मे डा.अभिषेक मनु सिंघवी देश के ख्यातिलब्ध कानूनविद हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं।
एक नज़र डालते हैं डा. सिंघवी के प्रोफाइल पर:
माता- कमला सिंघवी
पिता- लक्ष्मी मल सिंघवी
यह भी पढ़ें |
देखिये डा. अभिषेक मनु सिंघवी ने बारुद के बारे में क्या कहा..
पत्नी- गज़ल और सूफी गायिका अनीता सिंघवी
पुत्र- अनुभव व आविष्कार
शिक्षा- सेंट कोलम्बिया स्कूल,
सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय,
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन
यह भी पढ़ें |
जन्मदिन विशेष: देखिये, सुपर कॉप ही नहीं बेहतर टीम लीडर भी हैं IPS अमिताभ यश
हार्वर्ड विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका
पीएचडी- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के सर विलियम वेड के तहत
डा. सिंघवी की 6 ख़ास बातें:
- देश की नामचीन पत्रिका इंडिया टूडे ने एक सर्वे में पाया डा. सिंघवी भारत के 50 ऊंचे और असरदार लोगों में से एक हैं
- डा. सिंघवी भारत के उच्चतम न्यायालय के सबसे कम उम्र के नामित वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं
- भारत के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी बनने का इन्हें सौभाग्य मिला है
- वकालत के क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट सहित देश की विभिन्न अदालतों में इनके नाम का सिक्का बोलता है
- उत्तराखंड में यदि हरीश रावत सरकार आज कायम है तो इसके पीछे नैनीताल हाइकोर्ट में इनकी जबरदस्त तार्किक कानूनी विद्वता का हाथ है
- डा. सिंघवी ने न सिर्फ वकालत बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी शानदार मुकाम हासिल किया है