अखबार पर छापे को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने बीजद को घेरा

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में मंगलवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने ओडिया के एक दैनिक अखबार के कार्यालय पर छापेमारी को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओडिया के एक दैनिक अखबार के कार्यालय पर छापेमारी
ओडिया के एक दैनिक अखबार के कार्यालय पर छापेमारी


भुवनेश्वर: ओडिशा में मंगलवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने ओडिया के एक दैनिक अखबार के कार्यालय पर छापेमारी को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (साजिश) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद अखबार 'संवाद' के कार्यालय पर छापा मारा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर मोहंती ने कहा कि यह छापेमारी प्रेस की आवाज को कुचलने के लिए किया गया हमला है।

उन्होंने कहा,''ओडिशा के लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने वालों को दबाने के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। दल और सरकार की यह निरंकुश मानसिकता ओडिशा जैसे शांतिप्रिय राज्य के लिए विनाश का कारण बन सकती है।''

प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी प्रेस की आजादी पर हमले का कभी समर्थन नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें | ओडिया, गारो भाषाओं में उपलब्ध होंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले, गणतंत्र दिवस पर जारी होंगे

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ओडिशा में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला और प्रतिशोध की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।'

हालांकि, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल(बीजद) ने कहा कि मीडिया संस्थान कानून से ऊपर नहीं हैं।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक ने कहा, 'मीडिया की आवाज को दबाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है जैसा कि आरोप लगाया गया है। छापेमारी कानून के प्रावधानों के अनुसार की गई थी।'

 

 

यह भी पढ़ें | लेखिका के साथ 'दुर्व्यवहार' करने के आरोप में ओड़िया अभिनेत्री गिरफ्तार

 

 

 










संबंधित समाचार