भाजपा की समिति ने संबलपुर हिंसा के लिए ओडिशा सरकार पर उठाए सवाल, जानिये पूरा मामला
ओडिशा के संबलपुर में पिछले महीने हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए राज्य के दौरे पर गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक जांच समिति ने सुरक्षा में ‘चूक’ को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया कि मस्जिदों से एक धार्मिक जुलूस पर पथराव किया गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ओडिशा के संबलपुर में पिछले महीने हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए राज्य के दौरे पर गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक जांच समिति ने सुरक्षा में ‘चूक’ को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया कि मस्जिदों से एक धार्मिक जुलूस पर पथराव किया गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसदों बृजलाल, समीर उरांव, आदित्य साहू और ज्योतिर्मय सिंह महतो की चार सदस्यीय समिति ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप, जानिए पूरी खबर
पार्टी नेताओं ने कहा कि समिति ने आरोप लगाया कि 12 अप्रैल को मोटरसाइकिलों पर निकाली गई शोभायात्रा पर मस्जिदों और घरों की छतों से पथराव किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
इसने आरोप लगाया कि संभावित हिंसा की खुफिया जानकारी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें |
मुहर्रम के जुलूस के दौरान भारी हिंसा, पथराव में 6 पुलिसकर्मियों समेत 12 घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 अप्रैल को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।