UP By Polls: यूपी उपचुनाव के लिये भाजपा ने मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट के लिए घोषित किये ये उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोक सभा सीट समेत रामपुर व खतौली विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोक सभा सीट और रामपुर व खतौली विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही भाजपा ने राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये भी प्रत्याशियों की घोषणा की है।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोक सभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है। हालांकि इस सीट पर डिंपल यादव के पक्ष में कई समीकरण हैं और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP By Election: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में कल वोटिंग, जानिये तीनों सीटों के ये चुनावी समीकरण, सपा-भाजपा में टक्कर
सपा नेता आजम खान की विधान सभा सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई रामपुर सीट पर भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। खतोली से विधान सभा उपचुनाव के लिये राजकुमार सैनी भाजपा के प्रत्याशी होंगे। यहां उनका मुकाबला रालोद प्रत्याशी से होगा।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly By-Polls: यूपी विधानसभा उपचुनाव के टिकटों के लिये भाजपा ने बनाई यह रणनीति
बता दें कि इन सभी सीटों पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। तीन में से दो सीटों पर सपा और एक पर रालोद उम्मीदवार होगा। खतोली से रालोद प्रत्याशी को टिकट दिया गया है।