Uttar Pradesh: भाजपा ने घोषित की 59 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
यूपी में भाजपा ने 59 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। इनमें से कई ऐसे भी नाम हैं, जो पहले भी ये ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं। जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने 59 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा के 98 जिला संगठनों में से 59 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। लखनऊ महानगर के मुकेश शर्मा एक बार फिर नगर अध्यक्ष बन गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में भाजपा सरकार को हुए तीन साल पूरे, सीएम ने किया उपलब्धियों का बखान
भाजपा ने जिन नेताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें काशी क्षेत्र के 4, गोरखपुर क्षेत्र मे 9, कानपुर क्षेत्र मे 9 लोगों के भी नाम शामिल हैं। लखनऊ से मुकेश शर्मा , सीतापुर से अचिन मेहरोत्रा, हरदोई से सौरभ मिश्रा, अयोध्या में अभिषेक मिश्रा, गोंडा से सूर्य नारायण तिवारी, अंबेडकरनगर में कपिलदेव वर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने की संगठन बैठक, बनाई जीत की रणनीति
आपको बता दें जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी होने से पहले 20-21 नवम्बर को संगठन स्तर पर चुनाव कराए गए थे। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने ये लिस्ट जारी की है।