राजनाथ सिंह के करीबी सुधांशु त्रिवेदी को मिला राज्य सभा का टिकट, सतीश दूबे बिहार से जायेंगे उच्च सदन
भाजपा ने यूपी और बिहार से राज्यसभा के टिकटों का ऐलान कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
लखनऊः पूर्व केंद्रिय मंत्री अरूण जेटली की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर बीजेपी ने अपनी पार्टी का राज्यासभा के प्रत्याशी चुन लिया है। बीजेपी राज्यसभा के प्रत्याशी होंगे सुधांशु त्रिवेदी। बीजेपी के राष्ट्र प्रवक्ता हैं सुधांशु त्रिवेदी।
अरुण जेटली के निधन से रिक्त हुई राज्य सभा की सीट के लिए भाजपा ने सुधांशु त्रिवेदी को बनाया यूपी से अपना उम्मीदवार @DynamiteNews_ #SudhanshuTrivedi #BJP #UP #RajyaSabhaSeat
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) October 3, 2019
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं सुधांशु त्रिवेदी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेहद करीबी है सुधांशु त्रिवेदी।
बीजेपी पार्टी ने बिहार से भी उम्मीदवार का चयन किया है। बिहार के सतीश दुबे होंगे बीजेपी उम्मीदवार।
यह भी पढ़ें |
नीरज शेखर को बलिया से बीजेपी का प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न