बलरामपुर में सभी सीटों पर भाजपा को मिली हार
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की मतगणना शुक्रवार को संपन्न हुई जिसमें भाजपा की जीत हुई। लेकिन बलरामपर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की मतगणना शुक्रवार को संपन्न हुई जिसमें भाजपा की जीत हुई। लेकिन बलरामपर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
बलरामपुर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है। यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व कई मंत्रियों ने प्रचार-प्रसार किया। जिले की चारों विधानसभाओं में भाजपा के ही विधायक है। ऐसे में जिले में एक भी सीट पर भाजपा की जीत नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें |
यूपी में राज्य सभा चुनाव की मतगणना पर ब्रेक, चुनाव आयोग से नहीं मिली हरी झंड़ी
बलरामपुर चारो निकायों पर एक नजर
नगर पालिका परिषद् उतरौला
सपा-मो.इदरीश खां-6206 वोट(जीत)
बीजेपी-अनूप गुप्ता-5891 वोट(रनर)
जीत-315वोट
बलरामपुर सदर नगर पालिका
बीएसपी-किताबुन्निशा-11996वोट(जीत)
बीजेपी -मीना सिंह-9604(रनर)
जीत - 2392
तुलसीपुर नगर पंचायत
निर्दलीय प्रत्याशी-कहकशां-5070वोट(जीत)
बीजेपी-शांति देवी-4982 वोट(रनर)
जीत 88
पचपेड़वा नगर पंचायत
निर्दलीय प्रत्याशी - समन मलिक 2350
बीजेपी - उर्मिला - 2168
जीते - 182