राजस्थान में भाजपा बंटी हुई और इसके नेताओं के बीच कलह : आनंद शर्मा
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में भाजपा बंटी हुई है और उसके नेताओं में कलह है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में भाजपा बंटी हुई है और उसके नेताओं में कलह है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'वे (भाजपा) चुनाव में कोई चेहरा पेश नहीं कर पाए हैं, उनके पास जो चेहरे हैं वे केंद्रीय नेतृत्व को पसंद नहीं है।'
उन्होंने कहा कि जनता को यह पता नहीं है कि भाजपा का नेतृत्व कौन करेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह सोचकर कि यहां भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, उन्होंने राज्य में नेतृत्व के लिए किसी का चेहरा आगे नहीं किया है।'
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का भाजपा पर हमला, राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा
शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के नेता हैं, उन्हें भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का अधिकार है, लेकिन हर जगह खुद जिम्मेदारी लेना उचित नहीं है क्योंकि यह एक विशाल देश है, कन्याकुमारी से कश्मीर तक फैला हुआ है, इसलिए उन्हें पहले देश के लिये जिम्मेदारी लेनी चाहिए।''
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किए गए वादे पूरे नहीं किए गए लेकिन अब प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी ले रहे हैं और विधायक उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने सवाल किया, 'क्या प्रधानमंत्री विधायक और मुख्यमंत्री का काम भी करेंगे।'
शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों तथा दोबारा सरकार बनने पर पार्टी द्वारा किये गये सात गारंटियों पर भी प्रकाश डाला।
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।