हत्या मामले में भाजपा नेता जयनारायण मिश्रा को मिली जमानत

डीएन ब्यूरो

भुवनेश्वर की विशेष अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) अदालत ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक जयनारायण मिश्रा को 2018 में दर्ज एक हत्या के मामले में जमानत दे दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक जयनारायण मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक जयनारायण मिश्रा


भुवनेश्वर:भुवनेश्वर की विशेष अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) अदालत ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक जयनारायण मिश्रा को 2018 में दर्ज एक हत्या के मामले में जमानत दे दी।

मिश्रा ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) भी हैं।

यह भी पढ़ें | ओडिशा के पूर्व विधायक को पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बीजद कार्यकर्ता दिलेश्वर साहू की 22 फरवरी 2018 को हुई हत्या के सिलसिले में 11 अन्य लोगों के साथ अदालत में पेश हुए।

एक सरकारी वकील ने बताया कि अदालत ने निचली अदालत द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार सभी को जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: भाजपा विधायक की मनबढ़ई, महिला पुलिस अफसर को दिया धक्का

हत्या के सिलसिले में शिकायत के आधार पर मिश्रा और 11 अन्य को गिरफ्तार किया गया था।

 










संबंधित समाचार