भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, सभापति ने किया मंजूर

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का उच्च सदन से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

किरोड़ी लाल मीणा ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा
किरोड़ी लाल मीणा ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा


नयी दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का उच्च सदन से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

उन्होंने सदन को सूचित किया कि उन्हें मीणा का छह दिसंबर का एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने उच्च सदन की सदस्यता से त्यागपत्र देने की इच्छा व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी के दिग्गज कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह ने थामा भाजपा का दामन, आज ही दिया था पार्टी से इस्तीफा

धनखड़ ने कहा कि उन्होंने मीणा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

मीणा उच्च सदन में राजस्थान से 2018 में निर्वाचित होकर आये थे और उनका कार्यकाल 2024 में पूरा होना था।

यह भी पढ़ें | अशोक गहलोत ने बताई वजह, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव क्यों हारी भाजपा? जानिये क्या कहा

उल्लेखनीय है कि मीणा ने हाल में संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर सीट से विधायक का चुनाव जीता है।










संबंधित समाचार