भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, जानिये क्या कहा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निशाना साधने वाली ताजा टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बुधवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गांधी के खून में अब भी गुलामी के प्रतीक वाले ‘जीन’ हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निशाना साधने वाली ताजा टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बुधवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गांधी के खून में अब भी गुलामी के प्रतीक वाले ‘जीन’ हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गांधी की टिप्पणियों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा,‘‘गांधी में जितनी बुद्धि है, वह उतनी ही बात करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की दुनिया भर में सराहना हो रही है।’’
यह भी पढ़ें |
दिग्विजय सिंह के खिलाफ जल्द खोला जाएगा गड़बड़ियों से जुड़ा ये मामला, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने कहा,‘‘राहुल को अमेरिका और ब्रिटेन ही अच्छा लगता है क्योंकि उनके खून में अब भी वे ही जीन हैं जो गुलामी के प्रतीक हैं।’’
खजुराहो क्षेत्र की लोकसभा में नुमाइंदगी करने वाले शर्मा ने आरोप लगाया कि गांधी, भारत की अखंडता के खिलाफ काम करने वाले लोगों के साथ खड़े होते हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के खिलाफ निम्नस्तरीय बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा
गौरतलब है कि गांधी ने अमेरिकी के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए' द्वारा आयोजित 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में कहा कि भारत में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका ‘‘एक उदाहरण' हैं।