भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने की मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा की निंदा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में हुई हिंसा की बुधवार को निंदा की और कहा कि युवाओं को हिंसा के लिए नहीं उकसाया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
छत्रपति संभाजीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि युवाओं को हिंसा के लिए नहीं उकसाया जाना चाहिए।
भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘किसी भी आंदोलन को धमकी में नहीं बदलना चाहिए। अगर किसी की राय आपसे थोड़ी अलग है तो उसे भयभीत नहीं करना चाहिए।’’
यह भी पढ़ें |
बकाया वसूली के लिए भाजपा नेता के चीनी कारखाने की ई-नीलामी करेगा यूबीआई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘अगर युवाओं को ऐसे रास्ते (हिंसा के रास्ते) की ओर धकेला जाएगा तो आरक्षण मिलने के बाद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना खुफिया तंत्र की विफलता थी। एक विशेष जांच दल द्वारा समयबद्ध जांच की जानी चाहिए।’’
यह भी पढ़ें |
औरंगाबाद का नाम बदलने पर बढ़ा बवाल, AIMIM ने रखी ये बड़ी मांग