लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने असम के लिए बनाया नया प्लान

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के अध्यक्ष भावेश कलिता ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने इस साल के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की 14 में से कम से कम 12 सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीजेपी ने असम के लिए बनाया नया प्लान
बीजेपी ने असम के लिए बनाया नया प्लान


गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के अध्यक्ष भावेश कलिता ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने इस साल के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की 14 में से कम से कम 12 सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का राज्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह यात्रा पूर्वोत्तर (मणिपुर) से शुरू होने वाली है और असम में आठ दिनों तक रहेगी।

भाजपा की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक से इतर कलिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक गठबंधन के तौर पर 12 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हमारा लक्ष्य पिछले आम चुनावों की तुलना में अपने वोट में 10 प्रतिशत की वृद्धि करना है।’’

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- लोक सभा चुनाव में यूपी में बुरी तरह हारेगी भाजपा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार उम्मीदवारों की जीत का अंतर भी बढ़ाने की कोशिश में है।

गठबंधन के सदस्यों- भाजपा, असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर कलिता ने कहा, ‘‘सभी सहयोगी फरवरी में बैठेंगे और सीट के बारे में चर्चा करेंगे। इसे उस संयुक्त बैठक में ही अंतिम रूप दिया जाएगा।’’

विपक्षी कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने असम की राजनीति से देश की सबसे पुरानी पार्टी की विदाई कर दी है।

यह भी पढ़ें | लालू प्रसाद यादव ने कहा लोकसभा चुनाव हारेगी BJP, पराजय के बाद मोदी करेंगे ये काम

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी आएंगे और जाएंगे। इस तरह की यात्राएं पहले भी होती रही हैं। वह चाहे जो भी करें, कांग्रेस अगले 25 साल तक असम में सत्ता में नहीं आएगी।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असम में 14 लोकसभा की सीट है। इनमें से वर्तमान में नौ का प्रतिनिधित्व भाजपा, तीन का कांग्रेस और एक-एक ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और एक निर्दलीय के पास है।










संबंधित समाचार