कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर भजपा ने लगाये गंभीर आरोप, पानी विवाद पर कही ये बात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपनी सहयोगी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के दबाव में काम कर रही है। साथ ही, केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने कावेरी नदी से 10 अरब घन फुट पानी तमिलनाडु को छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक सरकार की निंदा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपनी सहयोगी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के दबाव में काम कर रही है। साथ ही, केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने कावेरी नदी से 10 अरब घन फुट पानी तमिलनाडु को छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक सरकार की निंदा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक सूखे से प्रभावित हुआ है और अन्य दलों के साथ परामर्श किये बगैर पानी छोड़ने का (कर्नाटक की) कांग्रेस सरकार का फैसला किसानों की चिंताओं को बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा राज्यों में डेयरी संस्थाओं पर नियंत्रण के प्रयास में
कर्नाटक से सांसद ने दावा किया कि 50 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है और बिजली कटौती से भी कृषि कार्य प्रभावित हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार कुशासन, विकास में कमी और भ्रष्टाचार का पर्याय है।
यह भी पढ़ें |
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर BJP ने I.N.D.I.A. को बनाया निशाना,कांग्रेस के ‘समर्थन’ से सनातन धर्म पर हमले कर रही है द्रमुक
चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे को लेकर भी उनकी आलोचना की कि चीन ने लद्दाख में भारतीय भू-भाग का अतिक्रमण किया है। भाजपा नेता ने कहा कि वह पाखंड का प्रतीक हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल और कांग्रेस ने भारत की बैरी ताकतों को तुष्ट किया है। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच कथित साठगांठ रहने का दावा करते हुए यह कहा।