सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे
भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। सपा मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के बाद चर्चा है कि शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर...
लखनऊ: भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में किए गए एर स्ट्राइक की हर जगह तारीफ हो रही है और इस समय पूरा देश और विपक्ष प्रधानमंत्री और सेना के साथ एकजुट है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। सपा मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के बाद चर्चा है कि शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?
यह भी पढ़ें |
लखीमपुर खीरी की गोला सीट हारने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिये क्या कहा
इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस वक्त सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहे हैं। वह देश के मुखिया हैं।
यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था का हुआ बुरा हाल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव 15 मिनट तक फंसे जाम में..
जब तक वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक लॉजिकल नतीजे तक नहीं पहुंच जाती तब तक सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उल्लास की वजह है, लेकिन सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। इस वक्त हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं। इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है। ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे।