18-19 अगस्त को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, 2019 लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 18 और 19 अगस्त को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। पूरी खबर..

पीेएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)
पीेएम मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 18 और 19 अगस्त को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कोलकाता में शुरू

आगामी चुनाव को देखते हुए इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव के अलावा इस बैठक में तीन राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होगी। बता दें इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती

 बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक सितंबर 2017 में हुई थी। 










संबंधित समाचार