भाजपा ने घोषित किये यूपी सहित विभिन्न राज्यों के 18 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर यूपी से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। राज्यसभा चुनावों के लिये भाजपा के उम्मीदवारों की पूरी सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर..
नई दिल्ली: देश में 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए कल अंतिम दिन नामांकन के लिए बचा है।
यूपी से भाजपा के टिकट पर 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। भाजपा उम्मीदवारों के नामों की अधिकृत घोषणा कर दी गयी है। सभी उम्मीदवार कल अंतिम दिन सोमवार को लखनऊ में नामांकन करेंगे। आठ में से अरुण जेटली के नाम की घोषणा भाजपा ने 7 मार्च को ही कर दी थी।
शेष 7 नाम इस प्रकार हैं-
1. जीवीएल नरसिम्हा राव
2. सकलदीप राजभर
यह भी पढ़ें |
नया राष्ट्रपति चुनने के लिए अमित शाह ने बनाई कमेटी, राजनाथ, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली को मिली जिम्मेदारी
3. डा. अनिल जैन
4. अशोक बाजपेयी
5. विजयपाल सिंह तोमर
6. कांता कर्दम
7. हरनाथ सिंह यादव
यह भी पढ़ें |
यूपी की जीत का जश्न मोदी ने दिल्ली में मनाया, 16 को होगा सीएम के नाम का ऐलान, वेंकैया और भूपेन्द्र बने पर्यवेक्षक
यूपी में कुल दस सीट में से 8 भाजपा तो एक पर सपा उम्मीदवार जया बच्चन और आखिरी दसवीं सीट पर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बसपा के भीमराव अंबेडकर चुनाव लड़ेंगे। अगर बीजेपी ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार अंतिम क्षणों में नही उतारा तो सभी दस सीटों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होगा।
यूपी को लेकर कुल 18 उम्मीदवारों का ऐलान भाजपा ने किया है.. पूरी सूची..