अमित शाह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा कल से, बंद रहेगा 'जन सुनवाई' केन्द्र

डीएन संवाददाता

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह सरकार के कामकाज का जायजा लेंगे।

अमित शाह के आगमन पर लगाए गए पोस्टर
अमित शाह के आगमन पर लगाए गए पोस्टर


लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को लखनऊ के 3 दिन के दौरे पर आ रहे हैं।  वह 29-31 जुलाई तक राजधानी मे ही रहेगें। इस दौरान शाह यूपी सरकार के कामकाज का जायजा भी लेगें।

अमित शाह के आगमन पर भाजपा मुख्यालय में तैयारियां की जा रही है। मुख्यालय में अमित शाह के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें | शाह ने थपथपाई योगी सरकार की पीठ

अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। शाह के लखनऊ दौरे को ध्यान में रखते हुए भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही साफ-सफाई का भी काम भी दुरुस्त किया गया है। इस दौरान तीन दिन 'जन सुनवाई' केन्द्र बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें | यूपी में ‘मिशन यादव’ पर इस तरह निकले अमित शाह

लगेगी मंत्रियों की क्लास

तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह सरकार के कामकाज का निरीक्षण करेंगे और मंत्रीमंडल के साथ बैठक करेंगे। कोई भी खामी दिखने के बाद वह मंत्रियों की क्लास भी लगा सकते हैं। काम में हुई लापरवाही के लिए वह मंत्रियों को कड़े निर्देश भी दे सकते हैं।










संबंधित समाचार