कोलकाता में बोले अमित शाह: एनआरसी का उद्देश्य केवल घुसपैठ रोकना है
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर लगाये जा रहे आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं। एनआरसी का उद्देश्य केवल अवैध घुसपैठ को रोकना मात्र है। पूरी खबर..
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ममता बनर्जी के आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं।
शाह ने फिर एक बार साफ किया कि एनआरसी का उद्देश्य अवैध घुसपैठ को रोकना मात्र है। इसको लेकर भ्रम नहीं फैलाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को यहां रखने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है।
यह भी पढ़ें |
मोदी, शाह, नड्डा जून में बंगाल में जन सभाओं को संबोधित करेंगे
राज्यसभा उप सभापति चुनाव: विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में हरिप्रसाद ने भरा नामांकन
उन्होंने कहा कि विरोध की परवाह किये बिना एनआरसी अभियान जारी रखा जायेगा क्योंकि एनअारसी ही एक मात्र तरीका है जिससे घुसपैठ रोकी जा सकती है। उन्होंने अपने इस बयान का रैली में शामिल हुए लोगों से समर्थन मांगा, जिस पर पूरे उत्साह से लोगाें ने हामी भरी।
यह भी पढ़ें |
मुकुल रॉय का बड़ा बयान , भाजपा के साथ रहना चाहता हूं, जानिये पूरा मामला
गृह मंत्री संसद में बोले- टीएमसी प्रतिनिधियों को खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार एक विधेयक लायी है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंगलादेश से आये हिन्दू, ईसाई और सिख शरणार्थियों को मानवीय आधारों पर देश की नागरिकता प्रदान की जाये।