Jammu Kashmir Election: भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की घोषणा की, देखिये सूची

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिये पहली लिस्ट की जारी
भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिये पहली लिस्ट की जारी


 नई दिल्ली: भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये गये हैं। 

पहली सूची में तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों के लिए नाम जारी किये गये हैं। इसमें पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी हुई है। 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir Election: BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट ली वापस

बीजेपी ने पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ समेत इन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें | E. Sreedharan: मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने राजनीति को किया अलविदा, भाजपा के टिकट पर हारे थे चुनाव, जानिये उनका आगे का प्लान

 










संबंधित समाचार