Female Singer: महिला गायिका के साथ बदसलूकी, जानिए पूरा मामला
बिहार में भाजपा ने गुरुवार को लोकप्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गा रही एक महिला कलाकार के साथ बदसलूकी को लेकर विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ तकरार की।

नई दिल्ली: बिहार में भाजपा ने गुरुवार को लोकप्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गा रही एक महिला कलाकार के साथ बदसलूकी को लेकर विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ तकरार की।
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में बुधवार को हुई घटना भाजपा द्वारा पोषित "महिला द्वेष" और "महात्मा गांधी के प्रति घृणा" को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक संकट: सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति रखने का दिया आदेश, बहुमत के लिए सीएम ने मांगा
भगवा पार्टी ने पलटवार करते हुए दावा किया कि उसे संदेह है कि "राजद कार्यकर्ता" व्यवधान पैदा करने के इरादे से सभागार में घुसे थे।
लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे
दरअसल देवी ने जैसे ही इस भजन को गाया, सामने की पंक्ति में बैठे-बैठे दर्शक हूटिंग करने लगे और उन्होंने जबरदस्त तरीके से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: कागजों में सिमटी रह गई सरकार की घोषणा, अभी तक नहीं शुरू हुई प्रेम सागर की मरम्मत
इधर हंगामा बढ़ता हुआ देख सिंगर देवी ने मामले को अपने स्तर से ही शांत करने की कोशिश भी की। उन्होंने यहां तक कहा कि वह भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम की बात को लेकर चलती हैं और यही हमारी संस्कृति है।
हालांकि हंगामा शुरू होने के बाद देवी ने इस भजन को नहीं गाया।