Kalyan Banerjee: जेपीसी की बैठक में भिड़े बीजेपी-टीएमसी सांसद, कल्याण बनर्जी हुए घायल
वक्फ बिल को लेकर मंगलवार को हुई जेपीसी की बैठक में भाजपा और टीएमसी के बीच जोरदार झड़प हुई, जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: वक्फ बिल (Waqf Bill) के लिए संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी (JPC) की बैठक में मंगलवार को भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) के सदस्यों के बीच जोरदार बहस और झड़प हो गई, जिसके दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) घायल हो गए।
बैठक को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्लियामेंट एनेक्सी (Parliament Annexe) में हुई बैठक के दौरान बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) और कल्याण बनर्जी के बीच जोरदार बहस शुरू हुई। दोनों के बीच का यह विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। बढ़ते विवाद को देखते हुए इस बैठक को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मॉल में रखे चूहे के पिंजड़े में फंसा बड़ा जहरीला सांप, जानिये क्या हुआ आगे, देखिये VIDEO
कल्याण बनर्जी ने खुद को पहुंचाई चोट
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की एक पानी की बोतल उठाई और मेज पर दे मारी। जिससे दुर्घटनावश उन्होंने खुद को चोट पहुंचा ली। घटना के बाद कल्याण बनर्जी की जिस उंगली में कट आया है, उसपर बैंड एड लगाया गया है।
वायरल हो रहा वीडियो
यह भी पढ़ें |
Bihar: 'शिक्षा के मंदिर' में बार बालाओं के ठुमके, सरकारी स्कूल में जमकर चली शराब पार्टी, अश्लील वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कल्याण बनर्जी का हाथ पकड़कर बाहर लेकर जा रहे हैं। इस दौरान कल्याण बनर्जी की उंगलियों में पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके हाथ में चार टांके लगे हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/