लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ के रूप में पेश करेगी भाजपा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 का लोकसभा चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ सकती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस नेता शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर


नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 का लोकसभा चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ सकती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थरूर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का और 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद आम चुनाव की घोषणा की जाएगी।

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के सदस्य थरूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव हिंदुत्व बनाम जन कल्याण की लड़ाई बनने जा रहा है और आर्थिक विकास तथा हर साल दो करोड़ रोजगार देने जैसे मुद्दों पर बहस होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू, प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे

उन्होंने कहा, ‘‘संदेश स्पष्ट है। 2009 में मोदीजी को सभी भारतीयों के लिए विकास लाने वाले आर्थिक विकास के अवतार और गुजरात उद्योग जगत के सीईओ के तौर पर भारतीय मतदाताओं के बीच पेश किया गया था। 2019 में विनाशकारी नोटबंदी के मद्देनजर यह सोच धराशायी हो गई तो पुलवामा आतंकवादी हमले ने मोदीजी को आम चुनावों को राष्ट्रीय सुरक्षा पर आधारित चुनाव में बदलने का अवसर दे दिया।’’

थरूर ने कहा, ‘‘स्पष्ट है कि 2024 में भाजपा अब अपने मूल संदेश की ओर लौटेगी और नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र के समक्ष हिंदू हृदय सम्राट के रूप में पेश करेगी।’’

कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘इन सबसे सवाल खड़े होते हैं: अच्छे दिन का क्या हुआ? हर साल दो करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? आर्थिक विकास का क्या हुआ जिससे निचले सामाजिक-आर्थिक पायदान वाले लोगों को फायदा होता? हर भारतीय की जेब में और बैंक खातों में राशि डालने का क्या हुआ?’’

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस चुनाव में इन सवालों पर बहस होनी चाहिए जो हिंदुत्व बनाम जन कल्याण के चुनाव के रूप में आकार ले रहा है।’’










संबंधित समाचार