महराजगंज: समर्थकों को रास नहीं आया सांसद पंकज चौधरी का पुतला फूंकना, पहुंचे कोतवाली

डीएन संवाददाता

चुनाव में किये गये वादों को पूरा न करने के खिलाफ सांसद पंकज चौधरी का पुतला फूंकना उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। पढ़िए पूरी खबर..

ज्ञापन देते कार्यकर्ता
ज्ञापन देते कार्यकर्ता


महाराजगंज: पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच द्वारा बुधवार की सुबह सांसद पंकज चौधरी का पुतला फूंकना उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। सांसद का पुतला फूंके जाने के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारी रोष जताया और पुतला फूंकने वालों के खिलाफ कोतवाली में ज्ञापन दिया। 

पूर्वांचल राज्य निर्माण मंच के पदाधिकारियों ने आज सुबह जिले में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर और चुनाव में किये गये वादों को पूरा न करने के खिलाफ सांसद पंकज चौधरी का पुतला फूंका, जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं भारी नाराजगी है।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पंकज चौधरी ने पत्नी सहित की नवनियुक्त राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फुतला फूंकने के खिलाफ कोतवाली में ज्ञापन देकर नाराजगी दर्ज कराई है। इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रशासन की मौजूदगी में सांसद का पुतला फूंका गया गया है, जो कि गलत है। इस दौरान बीजेपी नेता चिंटू शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्रा, सोनोद समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री के रुप में पहली बार महराजगंज में गरजेंगे नरेन्द्र मोदी










संबंधित समाचार